कालांवाली ( हरविन्द्र सिंह गिल)। तीन साल पहले चोरी हुआ मोबाइल फोन मिलने पर अनाज मंडी में मजदूरी करने वाले करन उर्फ काला और उसके परिवार में खुशी का माहौल है। मोबाइल मिलने पर करन ने डबवाली पुलिस अधीक्षक कार्यालय व पुलिस प्रशासन का दिल से आभार व्यक्त किया है।
जानकारी के अनुसार करन उर्फ काला अनाज मंडी में मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। करीब तीन साल पहले उसका मोबाइल फोन चोरी हो गया था। मजदूरी के सीमित पैसों में से थोड़ा-थोड़ा बचाकर उसने यह मोबाइल खरीदा था, ऐसे में मोबाइल चोरी हो जाने से उसे काफी आर्थिक और मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ा। मोबाइल न होने के कारण काम से जुड़े संपर्क भी प्रभावित हो रहे थे।
करन ने उस समय संबंधित थाने में मोबाइल चोरी की सूचना दर्ज करवाई थी। इसके बाद पुलिस द्वारा समय-समय पर मोबाइल रिकवरी अभियान चलाया गया। हाल ही में डबवाली पुलिस अधीक्षक कार्यालय के माध्यम से करन उर्फ काला को सूचना दी गई कि उसका मोबाइल ट्रेस हो गया है। आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पुलिस अधीक्षक ने उसे उसका मोबाइल वापस सौंप दिया।
मोबाइल वापस मिलने पर करन और उसके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। करन ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने गरीब मजदूर की परेशानी को समझते हुए ईमानदारी से प्रयास किया, जिसके कारण आज उसे उसका मोबाइल वापस मिला है। उसने पुलिस अधीक्षक व पूरी टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि इससे आम लोगों का पुलिस पर विश्वास और मजबूत होता है।
परिवारजनों ने भी पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं।
