कालांवाली, (हरविन्द्र सिंह गिल)। अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत उपमंडल स्तरीय स्थायी निगरानी समिति तथा मैनुअल स्कैवेंजर्स की पहचान एवं पुनर्वास से संबंधित बैठक उपमंडल अधिकारी (ना.) मोहित कुमार की अध्यक्षता में उपमंडल कार्यालय में आयोजित की गई।
उन्होंने निर्देश दिए कि एससी/एसटी वर्ग के किसी भी व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार की स्थिति में तुरंत मामला दर्ज किया जाए तथा पीड़ित को नियमानुसार आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि एससी/एसटी एक्ट के तहत दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि पीड़ितों को समय पर सहायता राशि प्रदान की जा सके।
बैठक में डीएसपी संदीप कुमार, तहसील कल्याण अधिकारी कालांवाली अशोक कुमार, एसडीओ पब्लिक हेल्थ, पार्षद पूर्ण नागर, मंगत राम, गुरमीत सिंह और सोमी सिंह उपस्थित रहे।
