आबिद हुसैन, हापुड़। स्वच्छता व्यवस्था की पोल खोलती हापुड़ रजिस्टर्ड (पंजीकरण) कार्यालय। मंगलवार को दिनांक 20 जनवरी 2026 को बैनामा कराने के लिए हापुड़ स्थित रजिस्टर्ड (पंजीकरण) कार्यालय पहुंचे नागरिकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
कार्यालय परिसर में मौजूद शौचालयों की अत्यंत गंदी और जर्जर स्थिति देखकर लोगों को उल्टी जैसा महसूस हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि वहां शौच के लिए कोई समुचित और स्वच्छ व्यवस्था ही नहीं है।
आम जनता का आरोप है कि रोजाना सैकड़ों लोग बैनामा, रजिस्ट्री व अन्य सरकारी कार्यों के लिए इस कार्यालय में आते हैं, लेकिन बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। विशेषकर महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ती है।
नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि रजिस्ट्री कार्यालय में तत्काल स्वच्छ और सुरक्षित शौचालयों की व्यवस्था कराई जाए तथा नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए, ताकि आमजन को इस तरह की शर्मनाक स्थिति का सामना न करना पड़े।

