नोएडा। नोएडा के सेक्टर 63 में एक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार के सिवान जिले के दो युवाओं ने नेतृत्व किया। कैंडल मार्च का नेतृत्व पचरुखी प्रखंड के नैनपुरा गांव निवासी रोहित राज एवं रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के नरहन गांव निवासी आनंद मोहन ने किया।
यह कैंडल मार्च पटना के शंभू हॉस्टल में मेडिकल कॉलेज की छात्रा गायत्री के साथ हुई कथित घटना के विरोध में निकाला गया। गायत्री जहानाबाद जिले की रहने वाली बताई जा रही हैं। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने मोमबत्तियां जलाकर पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की।
कैंडल मार्च के दौरान रोहित राज और आनंद मोहन ने कहा कि दोषियों को फांसी से कम सजा नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बहन गायत्री को हर हाल में न्याय मिलना चाहिए और सरकार व प्रशासन इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे।
कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से विरोध दर्ज कराया और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने मांग की कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सख्त कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए।

