थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, एक बाल अपचारी सहित छह शातिर चोर गिरफ्तार

 आबिद हुसैन, हापुड़। जनपद के थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए बंद मकानों, दुकानों और नलकूपों में चोरी करने वाले एक सक्रिय गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने इस गिरोह के एक बाल अपचारी सहित कुल छह शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे व निशानदेही पर विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी किया गया सामान बरामद किया है। बरामदगी में पीली व सफेद धातु के आभूषण, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, इन्वर्टर बैटरी, एलईडी टीवी, नलकूपों के स्टार्टर व मोटर सहित अन्य घरेलू सामान शामिल है। इसके अलावा चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल और एक चोरी की स्कूटी भी बरामद की गई है।

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे बंद दुकानों, मकानों और नलकूपों की पहले रेकी करते थे और मौका पाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। अभियुक्त शातिर किस्म के चोर हैं और लंबे समय से चोरी की वारदातों में संलिप्त रहे हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़, गढ़मुक्तेश्वर, सिम्भावली और बाबूगढ़ थाना क्षेत्रों में आधा दर्जन से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। इन घटनाओं के संबंध में संबंधित थानों पर पहले से अभियोग पंजीकृत हैं।पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।।

Post a Comment

Previous Post Next Post