पंजाबी लेखक जसपाल मानखेड़ा व करमजीत दियोण को किया गया सम्मानित
कालांवाली, ( सुरेश जोरासिया )। पंजाबी साहित्य सभा कालांवाली ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सालाना समागम और सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के पहले सत्र की अध्यक्षता वामपंथी विचारक का. स्वर्ण सिंह विर्क, साहित्य अकादमी दिल्ली के सदस्य जसपाल मानखेड़ा, पंजाबी सत्कार सभा सिरसा के अध्यक्ष प्रदीप सचदेवा, नामधारी पंजाबी साहित्य सभा, श्री जीवन नगर के अध्यक्ष लखविंदर सिंह बाजवा, प्रगतीशील लेखक संघ, सिरसा के अध्यक्ष डॉ. गुरप्रीत सिंह सिंधरा और प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर बलजीत बिट्टू मालकपुरा ने की। पंजाबी साहित्य सभा कालांवाली के अध्यक्ष भुपिंद्र पन्नीवालिया ने अतिथियों और लेखकों का स्वागत किया।
इस अवसर पर अध्यक्षमंडल व सभा के पदाधिकारियों ने पंजाबी लेखक जसपाल मानखेड़ा को युग कवि अवतार पाश यादगारी पुरस्कार तथा पंजाबी लेखिका करमजीत दियोण ऐलनाबाद को माता अंग्रेज कौर सरा यादगारी पुरस्कार से सम्मानित किया। इसके अलावा प्रख्यात पंजाबी पत्रकार प्रभु दयाल, पंजाबी नाटककार डॉ. गुरप्रीत सिंह सिंधारा तथा माक्र्सवादी विचारक कै. कश्मीर दमदमे
सरबजीत सिंह जर्मनी,लेखिका हरकीरत हीर के कविता,चरण सिंह अन्य गणमान्य अतिथियों को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर नाटककार चर इन पुस्तकों पर बलजीत बिट्टू मालकपुरा, बलराज सिंह बराड़ तथा भूपिंदर सिंह ने अपने विचार रखेl इस मौके पर डा. गुरप्रीत सिंह सिंधरा, जस बठिंडा, सुखराज मंडी कलां, लखविंदर सिंह बाजवा, करमजीत दियोण ऐलनाबाद, हरचरण सिंह गिल, पूरन सिंह निराला, कंवरजीत सिंह, केशव दत्त, बूटा सिंह सुरतिया, नवजोत कौर, सिकंदर सिंह सिद्धू, जग्गा जगमालवालिया, हरजीत सिंह सरां, कुलविंदर सिंह संधू, बलविंदर सिंह भुल्लर, रणबीर राणा, हरभगवान चावला, रमेश शास्त्री, प्रदीप सचदेवा, हरगोबिंद सिंह देसू, अमनदीप लक्कड़वाली, मा. मुख्तियार सिंह, हरजीत पुरेवाल, मा. मांगा सिंह आदि ने अपनी रचनाएं पेश कर शायरी में रंग भर दिया। इस मौके पर डा. हरविंदर सिंह सिरसा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के दौर में हमें आम लोगों के हितों की रक्षा करने वाली शायरी लिखनी चाहिए। इस कायक्रम के अंत में सभी का धन्यवाद किया गया।
