रेलगाड़ी की चपेट में आने से महिला व पुरुष की मौत

 कालांवाली, (सुरेश जोरासिया)। कालांवाली रेलवे पुल के नजदीक  रेलगाड़ी की लाईन पार करते समय महिला व पुरूष अचानक रेलगाड़ी की चपेट में आने से घटना घटित हो गईl दर्दनाक हादसा हो गया क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इसकी जानकारी जैसे ही रेलवे पुलिस को मिली दोनो शवों को कब्जे में लेकर अगामी कार्यवाही शुरू कर दि गई। शुरुआती जांच में पाया कि मृतक पुरुष मनप्रीत सिंह पुत्र सिमरा सिंह, निवासी गांव खतरावा, मनप्रीत सिंह शादीशुदा था। 

वहीं मृतक महिला सुखप्रीत कौर पत्नी काकू सिंह गांव पक्का शहिदां के रूप में हुई है। दोनों शवों को नागरिक हस्पताल सिरसा में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रेलवे पुलिस तथ्यों की गहीनता से जांच कर रही है रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाऐगी। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और जांच में सहयोग करने की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post