आबिद हुसैन, हापुड़। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की माननीय सदस्य श्रीमती मनीषा अहलावत की अध्यक्षता में मेरठ रोड स्थित सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस, जनपद हापुड़ में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जनपद की हिंसा से पीड़ित कुल 08 महिलाओं की समस्याएं सुनी गईं।
जनसुनवाई में पारिवारिक विवाद, दहेज उत्पीड़न, मारपीट एवं छेड़छाड़ से संबंधित प्रकरण सामने आए। माननीय सदस्य श्रीमती मनीषा अहलावत ने सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित थानों के प्रभारियों को तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण पर विशेष जोर दिया गया।
जनसुनवाई के उपरांत माननीय सदस्य द्वारा स्वयं सहायता समूहों तथा पोश (POSH) कमेटी के अध्यक्ष एवं सदस्यों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी पिलखुआ, महिला थाना प्रभारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। इसके अलावा जिला प्रोबेशन कार्यालय से कनिष्ठ सहायक दीपक कुमार, अमित कुमार, संरक्षण अधिकारी, रविंद्र कुमार विधि परिवीक्षा अधिकारी, रिंकू सिंह सामाजिक कार्यकर्ता, सोनिया प्रभारी वन स्टॉप सेंटर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।
माननीय सदस्य ने स्पष्ट किया कि महिलाओं से जुड़ी शिकायतों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी मामलों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा।


