रविवार को ओढ़ा में लगाया जाएगा निःशुल्क मेडिकल कैम्प

 - ⁠10 दिन की इलेक्ट्रो होम्योपैथी दवा भी दी जाएगी फ्री 

सिरसा कालांवाली (हरविन्द्र सिंह गिल)। समाधान इलेक्ट्रोहोम्योपैथी सेंटर ओढाँ द्वारा कल रविवार को निःशुल्क मेडिकल शिविर का आयोजन किया जाएगा । जिसमे मरीजों के स्वास्थ्य जाँच कर इलेक्ट्रोहोम्योपैथी दवाइयाँ मुफ़्त दी जायेगी। जानकारी देते हुए इलेक्ट्रो होम्योपैथी डॉ. संदीप कांसल ने बताया कि ये स्वास्थ्य जाँच शिविर इलेक्ट्रो होम्योपैथी के जनक डॉ. काउंट सीजर मैटी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में लगाया जा रहा है। 

शिविर का शुभारंभ डॉ. मैटी जी के जन्मदिन पर केक काटकर किया जाएगा।शिविर में सभी प्रकार की बवासीर, संग्रहणी व फैटी लिवर के  रोगियों की जाँच कर इलेक्ट्रोहोम्योपैथी की 10 दिन की दवाइयाँ फ्री दी जायेंगी। शिविर में मरीजों की शुगर व हीमोग्लोबिन की निःशुल्क जाँच की जाएगी। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रोहोम्योपैथी की पौधों पर आधारित दवाईयां कारगर साबित हो रही है, इसमें बवासीर, लीवर व संग्रहणी आदि लाइलाज रोगों का पौधों की जीवनीशक्ति से स्थाई इलाज संभव है।

Post a Comment

Previous Post Next Post