17 को मनाई जाएगी मतवाला जी की 34 वीं बरसी

 कालांवाली , (हरविन्द्र सिंह गिल) । क्षेत्र के गांव तिलोकेवाला के गुरूद्वारा निर्मलसर साहिब में सचखंड वासी संत बाबा मोहन सिंह मतवाला की पवित्र याद में 34 वीं बरसी 17 जनवरी को श्रद्धापूर्वक मनाई जाएगी, जिसमें 16 दिसम्बर से श्री गुरु ग्रंथ साहब जी के अखंड पाठों की लड़ी संत बाबा मोहन सिंह मतवाला को समर्पित चलाई जा रही है जिनके भोग 17 जनवरी को डाले जाएंगे। 

 इस मौके पर गुरमत समागम होगा इस मौके पर 17 जनवरी को पांच प्यारों द्वारा अमृत का बाटा भी तैयार किया जाएगा। इस धार्मिक समारोह में  संत महापुरूष व कथावाचक भाग लेंगे। गुरुद्वारा निर्मलसर साहिब के मुख्य सेवादार संत बाबा गुरमीत सिंह बताया कि  इस धार्मिक समारोह में दूर दराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे।भोग उपरांत गुरू का लंगर अटूट बरताया जाएगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post