डेरा बाबा भूमणशाह के गद्दीनशीन श्री ब्रह्मदास जी महाराज ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल

 सिरसा/कालांवाली  (सुरेश जोरासिया)। भीषण सर्दी के मौसम को देखते हुए डेरा बाबा भूमणशाह के गद्दीनशीन श्री ब्रह्मदास जी महाराज द्वारा जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किए गए। उन्होंने शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों, बाल भवन के समीप, रेलवे स्टेशन, सालासर मंदिर तथा सिविल अस्पताल के गायनी वार्ड में 70 से अधिक जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबल वितरित किए गए। इस पहल का उद्देश्य ठंड से प्रभावित गरीब, असहाय एवं बेसहारा लोगों को राहत प्रदान करना था।

कंबल वितरण के दौरान गद्दीनशीन श्री ब्रह्मदास जी महाराज ने कहा कि मानव सेवा ही सच्ची सेवा है और समाज के प्रत्येक सक्षम व्यक्ति को सर्दी के इस कठिन समय में जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे ठंड के मौसम में गरीबों, बेसहारा लोगों एवं जरूरतमंद परिवारों की सहायता कर मानवता का परिचय दें। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बेनीवाल ने कहा कि ठंड के मौसम में जरूरतमंदों के लिए प्रशासन द्वारा भी सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। नागरिक रात्रि के समय रैन बसेरों में भी जाकर रह सकते हैं। वहां पर गर्म बिस्तर, कंबल, स्वच्छ पेयजल की सुविधा उपलब्ध है। यदि कोई व्यक्ति शीत ऋतु के दौरान खुले में ठहरता हुआ पाया जाए, तो उसे तुरंत नजदीकी रैन बसेरे में पहुँचाया जाए। प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सर्दी के मौसम में सभी आवश्यक व्यवस्था प्रभावी रूप से लागू रहें और किसी भी व्यक्ति को प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना न करना पड़े।

Post a Comment

Previous Post Next Post