मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की समीक्षा बैठक

 -समिति की आय वृद्धि में करें सहयोग: मुख्य विकास अधिकारी

आबिद हुसैन, हापुड़ । मुख्य विकास अधिकारी हिमाशु गौतम की अध्यक्षता में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक आहुत की गई।

 बैठक में समिति में आय के साधन बढाये जाने हेतु मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई । जिस पर विचार करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को शराब लाइसेंस पर प्राप्त धनराशि से कुछ धनराशि समिति के खाते में जमा कराए जाने हेतु निर्देशित किया एवं जिम व स्विमिंग पूल के रजिस्ट्रेशन कराए जाने हेतु क्रीड़ा अधिकारी को निर्देशित किया।  जिले में निर्माणाधीन स्पोर्टस स्टेडियम का कार्य पूर्ण कराए जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित विभाग को निर्देशित किया। बैठक में  उप जिलाधिकारी , जिला विद्यालय निरीक्षक, आबकारी आधिकारी, खेल सचिव एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post