नोएडा। सेक्टर 34 स्थित बी-3 अरावली अपार्टमेंट में लोहड़ी पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।आरडब्ल्यूए अध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि लोहड़ी के पर्व के साथ ही नई सवंत शुरू हो जाता है और मौसम बदलने का आगाज भी होता है। इसलिए लोहड़ी को जश्न के रूप में मनाया जाता है। सोसायटी स्थित सेंट्रल पार्क में लोगों के लिए लोहड़ी का पर्व मनाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी।
यहां सांय 7 बजे पूजा कर लोहड़ी जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की हुई। कार्यक्रम के दौरान लोगों ने मूंगफली, पापकार्न, तिल से बने समान एक दूसरे में बांटे और लोहड़ी की बधाई दी। इस मौके पर ढोल की थाप पर भी लोग खूब नाचे। इस अवसर पर आरडब्ल्यूए अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा महासचिव प्रदीप सिंह उपाध्यक्ष अमित रस्तोगी सह कोषाध्यक्ष अविनाश कुमार सविता केदार बीएस रंधावा कुलविंदर कौर मनदीप कौर पायल वर्मा सविता ग्रोवर रजनीश कुमार गुरपिंदर सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
