किसानों की समस्याओं को लेकर बीकेई 2 दिसंबर को उपायुक्त कार्यालय में प्रदर्शन कर सौंपेगी मांग पत्र: लखविंदर सिंह औलख

 -खरीफ -2024 के सिरसा जिले के 25 गांवों के बकाया बीमा क्लेम व किसानों की अन्य मांगों को लेकर  2 दिसंबर को डीसी दफ्तर सिरसा में होगा प्रदर्शन: लखविंदर सिंह औलख 

कालांवाली (सुरेश जोरासिया)। भारतीय किसान एकता बीकेई के प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार 2 दिसंबर को सिरसा जिले के किसान अपनी मांगों व उनके साथ मंडियों में हो रही लूट के विरोध में उपायुक्त कार्यालय सिरसा में विरोध प्रदर्शन करेंगे और मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त सिरसा को मांग पत्र सौंपेंगे। औलख ने कहा कि पिछले कई सालों से नरमे की खेती गुलाबी सूंडी, सफेद मच्छर, भारी बरसात में जल भराव से बर्बाद हो रही है। खरीफ -2023 में बीमा कंपनी द्वारा कई महीनों बाद बीमा क्लेम देने की बजाय किसानों का बीमा प्रीमियम वापस कर दिया था, जिसका अभी तक समाधान नहीं हुआ है। खरीफ -2024 में सिरसा जिले के 25 गांवों का बीमा क्लेम रुका हुआ है। उन्होंने किसानों की मांगों बारे बताया कि पिछले दिनों भारी बरसात, जल भराव, हिसार घग्गर ड्रेन से हुई तबाही के का मुआवजा व बीमा क्लेम जारी किया जाए, मंडियों में किसानों के साथ हो रही लूट को बंद किया जाए, कालांवाली की फग्गू अनाज मंडी में किसानों के साथ धान खरीद में हुई धोखाधड़ी की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए, मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल में गलत तरीके से पंजीकरण करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया जाए, बाजरे की भावांतर योजना के तहत किसानों के साथ खरीद में हुई लूट जांच की जाए, सीसीआई द्वारा नरमे की खरीद में अनावश्यक पोर्टल हटाकर सीधी खरीद चालू की जाए, नहरी पानी की सप्लाई सुनिश्चित की जाए, बार-बार सफाई के नाम पर बंदी नहीं होनी चाहिए, किसानों के ट्रैक्टर पर बढ़ी हुई रजिस्ट्रेशन फीस वापस ली जाए, कृषि मंत्री भारत सरकार व हरियाणा सरकार बार-बार बयान दे रही है कि यूरिया व डीएपी के साथ टैगिंग नहीं होगी, लेकिन फिर भी कोऑपरेटिव सोसायटियों, इफको सेंटरों व कुछ प्राइवेट सेंटर किसानों को टैगिंग के साथ खाद दे रहे हैं, उन पर अंकुश लगाया जाए। सिरसा अनाज मंडी में बासमती की खरीद बोली के माध्यम से हो न की पर्चियों के साथ, पिछले कई सालों से बागवानी वाले किसानों की सब्सिडी जारी नहीं की गई है, वह तुरंत प्रभाव से जारी कि जाएl इन तमाम मांगों को लेकर मंगलवार, 2 दिसंबर 2025 को सुबह 10.30 बजे किसान शहीद भगत सिंह पार्क, बरनाला रोड पर इक_े होंगे और वहां से 11.00 बजे डीसी दफ्तर सिरसा में विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर बीके मीडिया प्रभारी गुरलाल सिंह भंगू, बसंत सिंह थिराज, सुरेंद्र सिंह, संदीप सिंह झीड़ी मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post