कालांवाली, (सुरेश जोरासिया)। मार्किट कमेटी कलांवाली की पहली मीटिंग चैयरमैन सतपाल शर्मा पीपली के नेतृत्व में हुई। जिसमें कमेटी के अनेक सदस्य और वाइस चैयरमैन मोहन लाल उपस्थित रहे। मीटिंग में पहले प्रस्ताव में हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का उक्त कमेटी गठित करने पर आभार व्यक्त किया गया और किसानों की बेमौसमी वर्षा और ओलावृष्टि से फसलों के हुए नुकसान का मुआवजा और बीमा क्लेम जल्दी दिए जाने की मांग करते हुए प्रस्ताव पारित किया गया। इसके बाद सदस्य नरेश माहेश्वरी की ओर से जलालआना से कालांवाली सड़क को चौड़ी करके नई बनाने और अतरिक्त अनाज मंडी में 150 टन क्षमता धर्म कांडा लगवाने की मांग रखी जिसे प्रस्ताव पारित करके मार्किटिंग बोर्ड को भेजने का निर्णय लिया और पाना गांव खरीद केंद में कमरा शेड, शौचायल, चारदीवारी, गेट बनाने का प्रस्ताव नरेश माहेश्वरी ने पारित करवाया। इसके अलावा कच्चा आढ़ती एसोसिएशन द्वारा दिए गए मांग पत्र महेश आजाद के मांग पत्र और अन्य सदस्यो की मांगो जिनमे गांवों के रास्तों, सड़को खरीद केंदों की मांगो के प्रस्ताव पास किए गए। सदस्य सूरजभान और सन्नी निनानिया द्वारा अनाज मंडी में एक और सुलभ शौचालय और वाटर कूलर बनाने की मांग रखी। मीटिंग में सदस्य नरेश माहेश्वरी, महेश आजाद, रत्न लाल, सूरजभान खंगवाल, सन्नी निनानिया, हरजस पक्का, प्रगट सिंह, कर्मतेज बड़ागुड़ा, राय सिंह छतरिया, गुरदास धर्मपुरा, सुखपाल सिंह सुरतिया, चारणपाल उपस्थित थे। मीटिंग के शुरू में भारत माता के चित्र की पूजा अर्चना करते हुए भारत माता की जय के नारे लगाए गए। चैयरमैन सतपाल शर्मा ने बताया की मार्किट कमेटी एरिया की सभी समस्याओं को हल करने हेतु ही हरियाणा सरकार ने हमे यह जुम्मेवारी सौंपी है इस पर हम सभी खरा उतरेंगे।
Tags
Local news
