झोरड खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इनैलो हल्का अध्यक्ष जसविंदर सिंह बिंदु के आवास पर मिलने पहुंचे

 कालांवाली (सुरेश जोरासिया)।  झोरड़ खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद झोरड़ ने रविवार को सुबह इनेलो के हल्का अध्यक्ष जसविंदर बिंदु के निवास स्थान गांव कुरंगावाली स्थित फार्म हाउस पर पहुंचकर होनहार बेटी डॉक्टर सिमरन झोरड़ को उनकी असाधारण उपलब्धि के लिए हृदय से बधाई देते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया, जिसने एमबीबीएस एमएस (जनरल सर्जरी) पीजीआईएम, रोहतक से उत्कृष्टता प्राप्त करके पूरे झोरड़ परिवार का नाम रोशन किया है। 

इस खुशी के अवसर पर विनोद झोरड़ ने घोषणा की कि शीघ्र ही झोरड़ खाप होनहार बेटी डाक्टर सिमरन झोरड़ को उनकी इस उपलब्धि पर समाज में अन्य उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही बेटियों के लिए भी प्रेरणादायी बनाने के लिए विशेष रूप से सम्मानित करेगा। यहां पहुंचने पर इकबाल सिंह पूर्व सरपंच, इनेलो हल्का अध्यक्ष जसबिंद्र बिन्दु एवं स्वजनों ने झोरड़ खाप नेता का हृदय से अभिनंदन किया। इस अवसर पर सुभाष झोरड़, निर्मल सिंह और जगजीत सिंह भी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post