कालांवाली (सुरेश जोरासिया)। औढ़ा बाई रोड़ कालांवाली गांव के मुख्य रास्ता है। इस मुख्य रास्ते पर व्यापारियों के अपने गोदाम है। हर रोज कि तरह गोदामों लोड़गीं का सामान बड़े ट्रकों के द्वारा मुख्य रास्ते मे रोक कर रास्ते को पूरी तरह से बांधित कर दिया जाता है।
ट्रक की लम्बाई अधिक होने के कारण आवागमन के कारण किसी अन्य छोटे वाहनो को गुजरने के लिए शेष रास्ता नही होता है। इसी रास्ते पर स्कूल की छुट्टी होने से छोटे बच्चों का आगमान होता है जिससे वाहन चालक को अचानक नजर ना होने से कोई अप्रिय अनहोनी हो सकती है।
ट्रकों के कारण ग्रामपंचायत के द्वारा गंदे पानी की निकासी के लिए नाला बनाया गया वाहन चालक की त्रुटि के कारण गंदे नाले को क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे गंदा पानी सड़क पर फैलने लगा। अजैब सिंह सरपंच ने कहा कि गांव कालांवाली मे बड़े ट्रकों का आगमन पूर्ण तौर पर वर्जित है। ट्रक्टर ट्राली एवं अन्य छोटे वाहनो से सामान की लोड़गीं कर सकते है। इस मौके पर अजैब सिंह सरपंच, प्रेम सिंह, सुखराज सिंह काला सिंह, वीरबल सिंह, नीमा सिंह, अमर सिंह एवं अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।