हापुड़। उ०प्र० राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजनान्तर्गत जनपद के समस्त शाखा प्रबन्धकों का एक दिवसीय बैंकर्स उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन विकास भवन सभागार, हापुड़ में किया गया, जिसका शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें देवेन्द्र प्रताप, उपायुक्त (स्वतःरोजगार), राजीव कुमार, जिला अग्रणी प्रबन्धक, शीषपाल क्षेत्रीय प्रबन्धक केनरा बैंक, रामेश कुमार अरोरा एवं ईश्वर सिंह, प्रशिक्षक एन०आई०आर०डी० हैदराबाद, समस्त बैंको के जिला समन्वयक तथा शाखा प्रबन्धक, जिला मिशन प्रबन्धक, समस्त सहायक विकास अधिकारी (आई०एस०वी०), एवं ब्लॉक मिशन प्रबंधक तथा बैंक सखी द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का संचालन देवेन्द्र प्रताप, उपायुक्त स्वतः रोजगार द्वारा किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा योजना की जानकारी प्रदान की गई। एन०आर०एल०एम० योजना के माध्यम से बैकर्स स्वयं सहायता समूहों को आवश्यकतानुसार आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करें तथा समस्त पात्र समूहों के खाते एवं बैंक क्रेडिट लिंकेज हेतु शाखा प्रबंधक को निर्देश दिये गये कि दिनांक 26.10.2025 तक शत-प्रतिशत खाते खोले जाये। उपायुक्त स्वतः रोजगार के द्वारा समस्त शाखा प्रबन्धकों को लक्ष्य के अनुरूप खाता खोलने, बैंक क्रेडिट लिंकेज, समूह सदस्यों को व्यक्तिगत लोन करने पर जोर दिया गया।
राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान हैदराबाद के नेशनल रिसोर्स पर्सन श्री रामेश कुमार अरोरा एवं ईश्वर सिंह, द्वारा समस्त प्रतिभागियों को रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के द्वारा जारी निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी गई तथा स्वयं सहायता समूहों की आर्थिक आवश्यकताओं को देखते हुये उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करने, समूहों के खाता खोलने, सी०सी०एल० करने आवश्यक दस्तावेजों पर जानकारी प्रदान की गई, सी०बी०आर०एम० कमेटी गठित करने, इन्टरप्राइज फाईनेन्श, डिजिटल फाईनेन्श तथा वित्त सखी के लाभ एंव उनके कार्यो की जानकारी प्रदान की गई। जिला मिशन प्रबंधक श्री तकसीर अहमद के द्वारा बैंक सखी के कार्य के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया तथा उनकी सैलरी एवं इनसेन्टीव की जानकारी उपलब्ध करायी गयी। शाखा प्रबन्धकों से संवाद करते हुये उनकी समस्याओं का निराकरण भी किया गया। अन्त में उपायुक्त (स्वतःरोजगार) द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करते हुये कार्यशाला का समापन किया गया।