सिरसा/कालांवाली (सुरेश जोरासिया)। उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों में खरीद एजेंसियों द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 76,072 मीट्रिक टन (एमटी) धान की खरीद की जा चुकी है। कुल आवक में से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 33039 एमटी, हैफेड द्वारा 38094 एमटी तथा हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 4909 एमटी खरीदी की गई है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को खरीद प्रक्रिया एवं उठान में तेजी लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि बड़ागुढ़ा मंडी में 992 एमटी, डबवाली मंडी में 9152 एमटी, कालांवाली मंडी में 22623 एमटी, फग्गु मंडी में 1672 एमटी, रानियां मंडी में 4344 एमटी, रोड़ी में 4226 एमटी, सिरसा मंडी में 9679 एमटी, सुरतिया मंडी में 2034 एमटी, ओढां में 2825 एमटी धान की खरीद दर्ज की गई, साथ ही जिला की अन्य मंडियों में भी धान की आवक जारी है। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि धान को सुखाकर मंडी में लेकर आए, ताकि जल्द खरीद की जा सके। धान की फसल की कटाई के बाद फसल के अवशेषों को आग न लगाएं, बल्कि इन अवशेषों से पशुओं के लिए चारा बनाएं और इसे जमीन में मिलाकर उपजाऊ शक्ति बढ़ाएं।
Tags
Local news