MLC स्नातक सीट के जिला कॉर्डिनेटर बने सैय्यद अयाजुद्दीन, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

मेरठ - सहारनपुर MLC स्नातक सीट को जिताना पहला लक्ष्य : सैय्यद अयाजुद्दीन

आबिद हुसैन

हापुड़। जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर MLC स्नातक सीट के नवनियुक्त जिला कॉर्डिनेटर सैय्यद अयाजुद्दीन का कांग्रेस जनों ने जोरदार स्वागत किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने नवनियुक्त जिला कॉर्डिनेटर सैय्यद अयाजुद्दीन को फूल माला और पार्टी का पटका पहनाकर उनका स्वागत किया और उन्हें बधाई दी हैं। नवनियुक्त जिला कॉर्डिनेटर सैय्यद अयाजुद्दीन ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार में गुंडाराज कायम हैं। अपराधियों पर लगाम लगाने और अपराधों पर नियंत्रण लगाने में भाजपा सरकार लगातार विफल साबित हो रही हैं। 

उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन पर विश्वास करके उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है। वे उस जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा और समर्पित भाव से निभाएंगे। जिला कॉर्डिनेटर सैय्यद अयाजुद्दीन ने कहा हैं कि जनपद में हजारों की संख्या में MLC स्नातक के फॉर्म आवेदकों को आबंटित किए गए हैं। इसके लिए वे लगातार लोगों से संपर्क साधेंगे। 

उन्होंने कहा, प्रदेश में भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए कांग्रेस MLC स्नातक सीट को जीतकर पहली कामयाबी हासिल करने जा रही हैं।

 इस दौरान जिला उपाध्यक्ष विक्की शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष भरतलाल शर्मा, जिला महासचिव और गढ़ ब्लॉक प्रभारी गौरव गर्ग, जिला सचिव अनुज कुमार एडवोकेट, जिला सचिव लोकपाल सागर, बॉबी त्यागी, प्रवीण शर्मा, कंट्रोल रूम प्रभारी गोपाल भारती, महबूब अली आदि लोग मौजूद रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post