वृद्ध महिला के ग्राहक बनकर पहुंचे थाना प्रभारी ने खरीद लिए सारे दिए
आबिद हुसैन
हापुड़।मुस्लिम महिला के बेटे का अस्पताल में चल रहा है इलाज जिसकी वजह से आर्थिक तंगी से जूझ रही महिला मदद का सपना मन में संजोए भावुक होती हुई थाना प्रभारी के पास समस्या लेकर पहुंची।
थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने मिशन शक्ति 5.0 अभियान को सफल बनाते हुए महिला की सोच से भी ज्यादा कर दी मदद इतना ही नहीं आर्थिक मदद के साथ-साथ महिला को हर संभव मदद का दिलाया भरोसा।
पुलिस पुलिस एक सिक्के के दो पहलू की तरह होती है एक तरफ अपराधियों के ऊपर कार्यवाही करती है तो दूसरी तरफ लोगों की मदद भी करने में पिछे नहीं रहती है, जिसका नजारा आज हापुड़ के थाना देहात में देखने को मिला।
हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र में धनतेरस के दिन पैदल थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता पैदल गस्त कर रहे थे इसी दौरान बाजार में सड़क के किनारे दिए बेच रही एक वृद्ध महिला व उसके मासूम बच्चे को देखकर थाना प्रभारी ने उनसे पूछा तो उन्होंने बताया कि सुबह से दिए बचने के लिए बैठे हैं। लेकिन एक भी दिया नहीं बिका इस पर थाना हापुड़ देहात द्वारा महिला के समस्त दिये खरीद लिए गए इससे वृद्ध महिला द्वारा पुलिस को आशीर्वाद व धन्यवाद दिया एवं ख़ुशी ख़ुशी दिए बेचकर अपने घर अपने घर चली गई महिला थाना प्रभारी का सराहनीय कार्य।