जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने पगड़ी और पटका पहनाकर किया स्वागत
आबिद हुसैन
हापुड़। कांग्रेस संगठन को मजबूती देने के अभियान के तहत हापुड़ में OBC प्रकोष्ठ कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी अब्दुल वहाब को सौंपी गई है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने उन्हें पगड़ी और पार्टी का पटका पहनाकर सम्मानित किया और मनोनयन पत्र सौंपा।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि कांग्रेस के 42 प्रकोष्ठों को सक्रिय करने के लिए नए और ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जा रही है ताकि संगठन की पकड़ और मजबूत हो सके।
नवनियुक्त शहर अध्यक्ष अब्दुल वहाब ने कहा कि वे पार्टी की विचारधारा के अनुरूप कार्य करते हुए संगठन को मजबूत करने का हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि वे जल्द ही शहर स्तरीय कमेटी का गठन करेंगे ताकि सभी तक कांग्रेस की पहुंच बढ़ाई जा सके।
उन्होंने राष्ट्रीय OBC प्रकोष्ठ अध्यक्ष अनिल जय हिंद और प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव का आभार जताते हुए कहा कि वे उनके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे और पार्टी के हित में पूरी निष्ठा से काम करेंगे।
इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष भरतलाल शर्मा, जिला उपाध्यक्ष विक्की शर्मा, जिला महासचिव एवं गढ़ ब्लॉक प्रभारी गौरव गर्ग, जिला सचिव मेजर शौकीन त्यागी, अब्दुल कय्यूम सहित कई कांग्रेसी पदाधिकारी मौजूद रहे।
सभी क्षेत्र वासियों को दिपावली, गोवर्धन पूजा और भैया दूज की हार्दिक शुभकामनाएं


