बिहार चुनावी रण हुआ गर्म, आज चार बड़े नेताओं की रैलियों से गरजेगा पूरा राज्य

पटना। बिहार का चुनावी रण आज पूरी तरह से गर्माने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा  ये चारों दिग्गज नेता आज राज्य के विभिन्न जिलों में जनसभाओं के जरिए अपनी-अपनी ताकत दिखाने उतर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुजफ्फरपुर और सारण जिलों में दो बड़ी चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी कि वे सुबह 11 बजे मुजफ्फरपुर और दोपहर 12:45 बजे छपरा में जनता से संवाद करेंगे। मोदी ने 24 अक्टूबर को समस्तीपुर और बेगूसराय से एनडीए के प्रचार अभियान की शुरुआत की थी। अब वे दूसरे चरण के मतदान से पहले एनडीए के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हैं।

इधर, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा भी आज कई जिलों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए सियासी तापमान बढ़ाने वाले हैं। गृह मंत्री अमित शाह सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एनडीए का घोषणा पत्र जारी करेंगे। वहीं, राहुल गांधी बरबिघा और नालंदा में रैलियां करेंगे।

राजद नेता तेजस्वी यादव भी मधेपुरा, दरभंगा और मुजफ्फरपुर में जनसभाओं के माध्यम से मतदाताओं को साधने की कोशिश करेंगे। साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मोतिहारी में जनसभा को संबोधित करेंगे।

राज्य में जैसे-जैसे चुनावी तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को रिझाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आज का दिन बिहार की राजनीति के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि एक ही दिन में शीर्ष नेताओं की ये ताबड़तोड़ रैलियां सियासी माहौल को नई दिशा देने वाली हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post