बहराइच (उत्तर प्रदेश)। जिले के सुजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत भरथापुर गांव के निकट बुधवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। कौड़ियाला नदी में यात्रियों से भरी नाव तेज बहाव के कारण पेड़ से टकरा गई और अचानक पलट गई। हादसे के वक्त नाव पर करीब 22 लोग सवार थे।
स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से अब तक 13 यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि एक महिला की मौत हो गई। अभी भी 8 लोग लापता बताए जा रहे हैं। मौके पर एसडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।
एसपी बहराइच ने बताया कि हादसे में भगड़वा गांव निवासी 60 वर्षीय रमजैया नामक महिला का शव बरामद हुआ है। लापता लोगों में नाविक मिहिलाल यादव (38), शिवनंदन मौर्य (50), सुमन (28), सोहनी (5), शिवम (9), मृतका रमजैया के दो पौत्र तथा पंचम की 5 वर्षीय पुत्री शामिल हैं। मौके पर पुलिस, प्रशासन और सशस्त्र सीमा बल के अधिकारी राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं।
इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से एसडीआरएफ व एनडीआरएफ टीमों के साथ राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि हादसे में प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाए।
