प्रफुल्ल पांडेय, नोएडा। स्वदेशी जागरण मंच और स्वावलंबी भारत अभियान के संयुक्त तत्वावधान में निकाली जा रही स्वदेशी संकल्प यात्रा गौतमबुद्ध नगर पहुंची। जिले में यात्रा के प्रारंभिक चरण में ग्रेटर नोएडा के इंद्रप्रस्थ लॉ कॉलेज में विद्यार्थियों के साथ एक संवाद सत्र रखा गया। जिसमें स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत सह संयोजक प्रशांत महर्षि ने बताया किस प्रकार स्व का जागरण वर्तमान समय की आवश्यकता बन चुका है। जिस प्रकार से विदेशी कंपनियों ने भारत के बाजार को जकड़ लिया है उसी प्रकार से जनमानस के मन मस्तिष्क पर भी विदेशी का प्रभाव बढ़ रहा है। जिससे मुक्ति हेतु हमें प्रयास करने होंगे।
विदेशी कंपनियां भारत छोड़ो के आह्वान के साथ कार्यकर्ताओं द्वारा सेक्टर 12 स्थित भाऊराव देवरस सरस्वती विद्या मंदिर पर यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान नोएडा के ट्रस्टी आर के गर्ग, अध्यक्ष लवकेश गोयल, उपाध्यक्ष रोहतास गोयल, मनोज गोयल, पंकज गोयल की टीम ने स्वदेशी संकल्प यात्रा को अपना समर्थन दिया। यात्रा का समापन कार्यक्रम प्रसिद्ध उद्योगपति डी पी गोयल के प्रतिष्ठान पर रखा गया जहां प्रशांत महर्षि ने सभी आगुन्तको को स्वदेशी का संकल्प कराया। वही डीपी गोयल ने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच की यह यात्रा व्यापारिक हितों के लिए एक जन आंदोलन बनेगी। जिला संयोजक डॉ शशांक शर्मा ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। ज्ञात हो कि यह यात्रा रामपुर से प्रारंभ होकर मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और शामली होते हुए 17 अक्टूबर को सहारनपुर में सम्पन्न होगी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रांत अधिकारी प्रशांत महर्षि, आर के गर्ग, डीपी गोयल, गिरीश कोटनाला, डॉ शशांक शर्मा, डॉ जीत सिंह, डॉ सतीश कुमार, मनोज शर्मा, मयंक हिन्दू, लवकेश गोयल, रोहतास गोयल, मनोज गोयल, प्रज्ञा, रजनी, काजल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।