कालांवाली (सुरेश जोरासिया) माननीय सर्वोच्च न्यायलय के न्यायधीश मा. बी आर गवई का अपमान किया गया। गंदी छोटी निमन एवं मनुवादी सोच रखने वाले राकेश किशोर वकील द्वारा कोर्ट की कार्यवाही के दौरान जूता फैंक कर मारने पर गरीमई पद पर आसीन न्यायधीश एवं माननीय कोर्ट का अपमान करने के विरोध में एवं 10 अक्तूबर 2025 को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हरियाणा माननीय वाई पूरन कुमार को मनुवादी मानसिकता विचार धारा रखने वाले उच्चधिकारीयों द्वारा मानसिक प्रताडिता करने के कारण आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया गया। इस घटना को लेकर समाज में भरपूर आक्रोश है।
बी आर अम्बेड़कर सभा एवं श्रीगुरू रविदास सभा कालांवाली की ओर से सरकार से मांग कि है कि पूर्ण जांच करवाने व दोषीयों के विरूध एस.एसी एसटी एक्ट के तहत उत्पीड़न अधिनियम के तहत कार्रवाही करने एवं रायबरेली जिला में बेकसूूर वाल्मिकी समाज से भाई हरिओम की 1 अक्तूबर 2025 को निर्मम हत्या एवं हाल ही में ग्वालियर हाईकोर्ट के मनुवादी वकील अनील मिश्रा ने भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेड़कर पर की गई गलत टिप्पणियों के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम उपायुक्त सिरसा के माध्यम से अगामी 15 अक्तूबर को ज्ञापन सौंपा जाऐगा। सिरसा के समस्त अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग के सामाजिक संगठनों से अपील है कि सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी बी आर अम्बेड़कर चैंक सिरसा में 11बजे एककित्र होने का कष्ट करे एकजुट होकर साथ दें। रोष व्यक्त करते हुऐ उपायुक्त महोदय के कार्यालय में पहुंचकर ज्ञापन सौंपा जाऐ।