कालांवाली (सुरेश जोरासिया)। माननीय सर्वोच्च न्यायलय के न्यायधीश मा. बी आर गवई का अपमान किया गया। गंदी छोटी निमन एवं मनुवादी सोच रखने वाले राकेश किशोर वकील द्वारा कोर्ट की कार्यवाही के दौरान जूता फैंक कर मारने पर गरीमामई पद पर आसीन न्यायधीश एवं माननीय कोर्ट का अपमान करने एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हरियाणा माननीय वाई पूरन कुमार को मनुवादी मानसिकता विचार धारा रखने वाले उच्चधिकारीयों द्वारा मानसिक प्रताडिता करने पर आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया गया। पूरे देश मे इस घटना को लेकर समाज में भरपूर आक्रोश है। इसी कड़ी में आज बी आर अम्बेड़कर सभा एवं श्रीगुरू रविदास सभा कालांवाली की ओर से एसडीएम कालांवाली के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति दौपति मूर्म जी के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
इस घटना को लेकर समाजिक धार्मिक संगठनों व राजनितिक दलांे के प्रतिनिधियों ने ज्ञापन सौंपा और इस घटना की कड़े शब्दों मे निंदा कि। संगठनों की ओर से सरकार से मांग कि है कि पूर्ण जांच करवाने व दोषीयों के विरूध एस.एसी एसटी एक्ट के तहत उत्पीड़न अधिनियम के तहत कार्रवाही की जाऐ। इस मौके पर मंगत राय, अश्वनी कुमार, मास्टर परमानंद, मंगत राम पार्षद, सुरेश जोरासिया, नरेश कुमार, बलवीर,जोतराम जोनी,रामां, रमेश कुमार, गुरतेज सिंह, विपिन कुमार आदि मौजूद रहे।