कालांवाली (सुरेश जोरासिया)। क्षेत्र के गाँव भंगू (सिरसा) से हैड रोड़ पर करीब तीन किमी दूरी की सड़क के नवीनीकरण योजना के तहत वीरवार को सड़क निर्माण कार्य बिना साफ सफाई के मिट्टी के ऊपर ही मटेरियल डालकर केवल और केवल खानापूर्ति की गई। जबकि उन्हें इससे पहले सड़क पर मिट्टी आदि हटाकर साफसफाई करके ही सड़क निर्माण कार्य करने की बात कही गई थी लेकिन कर्मियों ने बिना किसी के बेखौफ नियमो कि धज्जियां उड़ाते परवाह के ही सड़क निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया और देर सांय तक अंधेरे में करीब आधी सड़क का निर्माण भी कर दिया।
जबकि दिन में बकायदा कर्मचारियों को अगाह भी किया गया था लेकिन इस समय यह कहावत सटीक बैठती है जब साईयां कोतवाल तो फिर डर काहे काल। कर्मीयों को बोला भी गया कि सड़क पर मिट्टी अच्छी तरह से हटाकर सड़क पर निर्माण कार्य शुरू करें । सुनसान जगह पर जाकर इस प्रकार सड़क बना दी जब देखा तो सड़क आसानी से ही उखडने लगी गाँव भंगू निवासी जिला पार्षद प्रतिनिधि बलकरण भंगू ने सड़क निर्माण कार्य में बरती गई लापरवाही पर विडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल करके हरियाणा के मुख्यमंत्री को भी अवगत करवाया गया है ताकि कोई ठोस कार्रवाई की जा इसी तरह अन्य सड़कों पर भी लापरवाही की जानकारी मिल रही है अतः लोगों में इस प्रकार की जा रही सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही कड़ा ऐतराज है।
मामचंद जेई से इस बारे में संपर्क साधा गया तो उन्होंने संतुष्टि बख्श जवाब नहीं दिया उन्होंने कहा कि यह तो मामूली सी बात है। और थोडा सा हिस्सा है।