श्रीराम कथा में प्रभु राम और भारद्वाज मुनि संवाद का हुआ भावपूर्ण वर्णन

प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग

नोएडा। सेक्टर 82 ईडब्ल्यूएस पॉकेट 12 में चल रही दिव्य श्रीराम कथा के सातवें दिन कथा व्यास अनंत श्री विभूषित महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी पंचमानंद जी महाराज ने प्रभु श्रीराम और भारद्वाज मुनि के मधुर एवं भावपूर्ण संवाद का सुंदर वर्णन किया।

 गुरुदेव ने बताया कि जब प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण जी और माता सीता गंगा पार कर प्रयागराज पहुँचे तो मुनि भारद्वाज जी ने उन्हें गले लगाकर कहा आज हमारी तपस्या सफल हो गई। इस पर प्रभु श्रीराम ने विनम्र भाव से कहा हे मुनिवर आपका आशीर्वाद ही हमारे लिए सबसे बड़ा धन है। कथा के दौरान गुरुदेव जी ने अनेक पत्रकारों और समाजसेवकों को मंच पर बुलाकर आशीर्वाद एवं सम्मान प्रदान किया। नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष आलोक द्विवेदी के प्रेरणादायक विचारों ने कथा पंडाल में उपस्थित सभी भक्तों का मन मोह लिया। 

कथा समिति के मीडिया प्रभारी प्रमोद दीक्षित ने बताया कि यह दिवस पत्रकारों और समाजसेवकों के सम्मान के नाम रहा। जिसमे अध्यक्ष नोएडा मीडिया क्लब आलोक द्विवेदी, ऋषभ दत्त शर्मा, जूही तृप्ति, मनीष गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज वत्स, श्रीकांत, विक्रम, लक्ष्मी शंकर तिवारी, संतोष कुमार, पवन कुमार, संजय शुक्ला प्रवीण आदि पत्रकार उपस्थित रहे। वही प्रमुख गणमान्य अतिथियों में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता, महानगर अध्यक्ष महेश चौहान, वीएचपी विभाग मंत्री ललित शर्मा, ट्रैफिक डीसीपी डॉ. प्रवीण रंजन सिंह, मीडिया प्रभारी अमित त्यागी, सुरज मिश्रा, सनी पंडित, सचिन पंडित, मोहित आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post