सड़क गड्ढों को भरने के नाम पर लिपापोती

कालांवाली (सुरेश जोरासिया) । कालांवाली क्षेत्र में करीब 19 सड़कों पर नवीनीकरण योजना के तहत  खस्ताहाल सड़कों पर नवीनीकरण कार्य जारी है जिसमें विभिन्न गांवों में ऊबड़ खाबड़ खस्ताहाल गड्ढे युक्त सड़कों पर बजरी तारकोल बिछाकर सड़क निर्माण कार्य जारी है। सड़कों के नवीनीकरण कार्य को लेकर यहाँ आसपास ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सड़कों के निर्माण कार्य पूरा होने पर गड्ढे मुक्त सड़कों पर सफर करना सुगम होगा वहीं सड़कों पर हो रहे नवीनीकरण कार्य के दौरान पाई जा रही अनियमितता कम बजरी तारकोल मटेरियल या साफ सफाई आदि न कर केवल खानापूर्ति करके काम निपटाया जा रहा है, को जागरूक लोग संतुष्ट नहीं हैं। क्योंकि एक बार सड़क निर्माण कार्य होने के बाद काफी समय तक सड़क दोबारा बनाने में समय लगता है जबकि सड़कें जगह जगह टुटने से फिर लोगों को आवागमन में परेशानी होती रहती है। 

सड़क नवीनीकरण कार्य के दौरान गाँव भंगू में भी जागरूक लोगों ने अनियमितता पाए जाने पर आवाज उठाई और सड़क निर्माण कार्य में पाई गई खामियों को सोशल मीडिया पर वायरल भी किया था। इसके अलावा गाँव कुरंगावाली से सुखचैन लिंक रोड़ पर सड़क नवीनीकरण कार्य तो कर दिया लेकिन लोग इस कार्य से संतुष्ट नहीं। सड़क निर्माण कार्य में काफी खामियां पाई जा रही है। ठेकेदार ने केवल खानापूर्ति करके ही सड़क निर्माण कार्य का काम निपटा दिया था जिसके बाद अब धीरे धीरे सड़क पर डाली गई बजरी तारकोल मटेरियल अब उखड़ना शुरू हो गया है। इस प्रकार सड़क जल्द फिर पहले वही स्थिति में आ जाएगी फिर लोगों को क्या फायदा लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद भी सही कार्य न होना चिंता का विषय है। , इसी तरह गाँव कुरंगावाली से राईया पंजाब सीमा तक भी सड़क नवीनीकरण कार्य में खानापूर्ति उजागर होना शुरू हो गई है। सड़क पर डाला गया मटेरियल बता रहा है कि ठेकेदार ने अपनी जिम्मेदारी में कहीं कमी छोड़ दी। सड़क निर्माण कार्य में लोगों को असंतुष्ट देखा जा रहा है। लोगों द्वारा विडियो वायरल कर

सड़क नवीनीकरण कार्य में खामियों को सरकार तक पहुंचाने के लिए खूब प्रयास किया जा रहा है। लेकिन राजनीतिक दलों के सरंक्षण प्राप्त ये लोग सड़क निर्माण कार्य में पूरी ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ काम करने के लिए कभी कसौटी पर कभी खरा उतरना ही नहीं चाहते।

 कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में सड़क नवीनीकरण कार्य में जगह जगह लोगों को खामियां पाई जा रही है जिसे लोगों द्वारा विडियो वायरल करके हाल ही सड़क नवीनीकरण कार्य को लेकर आवाज उठाई जा रही है कि इसकी उच्च स्तर पर जांच की जानी चाहिए ताकि सड़कों के निर्माण कार्य में कोई कमी न रहे और लंबे समय तक सड़कें सही रहे और लोगों को आवागमन में सुविधा बनी रहे। उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार आमजन कि  सुविधा के लिए प्रतिबद्ध है हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा,सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग, लोक निर्माण  भवन एवं सड़क विभाग के मंत्री के द्वारा आदेश किए गए कि हरियाणा की सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाएगाl परन्तु धरातल पर कुछ ओर ही है सच्चाई कोसो दूर हैं सड़को को गढ्ढा मुक्त करने के लिए सिरे से नजर अंदाज करके के केवल लिपापोती कि जा रही है। अफसर शाही व ठेकेदार की मिली भुक्त से कार्य किया जा रहा है। जनता के द्वारा सरकार को कर (अर्थात) टैक्स दिया जाता है। अफसरशाही ओर ठेकेदार मिलकर विकास कार्य की राशी को गमन कर करे है यह आम लोगो का कहना है हम टैक्स देते है तो सुविधाएं क्यों नही? ग्रामीणों  ने सरकार से मांग कि है सड़क निर्माण के कार्यो कि उच्च स्तरीय जांच कि जाऐ ओर पार्दर्शिता लाई जाऐ। 

Post a Comment

Previous Post Next Post