कालांवाली (सुरेश जोरासिया)। कालांवाली मंड़ी कि प्रमुख समाजसेवी संस्था टांक क्षत्रिय सभा कि और से सुखचैन रोड़ स्थित भगत नामदेव धर्मशाला कालांवाली में भगत नामदेवजी का जन्मोत्सव श्रद्धा भावना के साथ मनाया जाऐगा। 7 नवम्बर को श्री गुरूग्रंथ साहिब जी का प्रकाश किया जाऐगा
अंखड़ पाठ साहिब का भोग 9 नवम्बर डाला जाऐगा इस अवसर पर गुरवाणी कीर्तन से संगतो को निहाल किया जाएगा। एवं गुरूजी का लंगर अटूट बरताया जाऐगा। इस पावन पवित्र दिन को 17वां विशाल रक्तदान शिवर भी किया जाऐगा। इस समारोह में नगरपालिका अध्यक्ष महेश झोरड़ विशेष तौर पर शामिल होगें। इस संस्था का रक्तदान शिवर लगाने का मुख्य उदेश्य है कि किसी भी जरूरत मंद को रक्त बिना किसी को संसार छोड़कर ना जाना पड़े। इस संस्था नेक कार्य को लेकर क्षेत्र के चारों ओर प्रशांसा होती है। संस्था की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को अपील की जाती है कि ज्यादा ज्यादा संख्या में पहुंचकर गुरु साहब का आशीर्वाद प्राप्त करें
