सिरसा/कालांवाली, (सुरेश जोरासिया)। हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शहरों को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए नगर परिषद सिरसा, डबवाली, नगर पालिका कालांवाली, रानियां व ऐलनाबाद में व्यापक स्तर पर सफाई अभियान जारी है। प्रशासन की ओर से विशेष रूप से उन इलाकों पर ध्यान दिया जा रहा है, जहां बारिश के कारण पानी जमा होने की समस्या आई, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। वहीं नगर पालिका ऐलनाबाद व रानियां की टीम रविवार रात को सफाई अभियान में जुटी रही और कूड़ा एकत्रित किया। इसके अलावा नगर परिषद डबवाली की टीमों ने सफाई अभियान चलाते हुए सडक़ किनारे खड़ी घास को साफ किया। सिरसा नगर परिषद व कालांवाली नगर पालिका के कर्मचारी भी सफाई अभियान में जुटे हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत ने बताया कि डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने के लिए नगर परिषद की गाडिय़ां नियमित रूप से तैनात की गई हैं। साथ ही, शहर की मुख्य सडक़ों और कॉलोनियों में पेड़ों की छंटाई कर रास्तों को साफ-सुथरा बनाया जा रहा है। बाजारों, रिहायशी कॉलोनियों और सार्वजनिक स्थानों पर विशेष सफाई अभियान चलाकर कूड़े को पूरी तरह से हटाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए नगर परिषद व नगर पालिका की गाडिय़ों के माध्यम से लगातार मुनादी करवाई जा रही है। इसमें लोगों को साफ-सफाई बनाए रखने और कूड़ा कर्कट इधर-उधर न फेंकने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वहीं, दुकानदारों और फल विक्रेताओं से डस्टबिन रखने की अपील की जा रही है ताकि बाजार क्षेत्रों में स्वच्छ वातावरण बना रहे।
उन्होंने आमजन से हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान में सक्रिय सहयोग की अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान तभी सफल होगा, जब हर एक नागरिक इसमें भागीदार बनेंगे और अपने आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखेंगे। उन्होंने बताया कि यह अभियान आने वाले दिनों तक जारी रहेगा, जिसमें प्रत्येक नगर पालिका और परिषद क्षेत्र में चरणबद्ध ढंग से सफाई, कूड़ा प्रबंधन और जन-जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।