ओढ़ां, (जसपाल सिंह)। थाना ओढ़ां पुलिस ने एक नाबालिगा को बहला फुसलाकर भगा कर ले जाने के मामले में आरोपी गुरसेवक सिंह उर्फ दीप पुत्र जगसीर सिंह निवासी घुकांवाली को काबू कर लिया है।
जानकारी देते हुए प्रभारी थाना ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि दिनांक 24.8.25 को पीड़िता के पिता की शिकायत पर आरोपी द्वारा उसकी नाबालिग बेटी को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने के मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान महिला सब इंस्पेक्टर राज कौर ने अपनी टीम के साथ आरोपी के खिलाफ महत्वपूर्ण साक्षय जुटाते हुए आरोपी को काबू किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी गुरसेवक सिंह उर्फ दीप को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ कर पुरे मामले की जानकारी हासिल की जाएगी।
Tags
Local news