सिद्दीकी बिरादरी की बैठक में शिक्षा और सामाजिक सुधार पर जोर

आबिद हुसैन, हापुड़। सिद्दीकी बिरादरी की बैठक रविवार को पुराना बाज़ार स्थित अकील भाई के आवास पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता शाहिद सिद्दीकी साहब ने की, जबकि संचालन सलाउद्दीन सिद्दीकी ने किया।

बैठक में बिरादरी की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने पर विशेष बल दिया गया। साथ ही, दहेज प्रथा के कारण घर पर बैठी बहन-बेटियों के विवाह संबंधी समस्याओं पर भी गंभीर चर्चा हुई। इस दौरान तय किया गया कि शादी-ब्याह में फिजूलखर्ची को रोकने के लिए समाज में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

मीटिंग में सभी सदस्यों ने अपनी-अपनी राय रखी और सामाजिक सुधार के लिए सामूहिक प्रयास करने का संकल्प लिया।

बैठक में मौजूद प्रमुख लोग: शाहिद सिद्दीकी, सलाउद्दीन सिद्दीकी, आबिद मुल्लाजी, आबिद भाई, सकील भाई, सकील भाई रोटी वाले, सब्बन भाई, हफीज भाई, इरसाद सिद्दीकी, जावेद सिद्दीकी, आमिर सिद्दीकी, फुरकान सिद्दीकी, मुस्ताक सिद्दीकी, सलीम सिद्दीकी, आकिल सिद्दीकी, साहिल सिद्दीकी, डेनिस सिद्दीकी, सहजाद सिद्दीकी, डॉ. आस मोहम्मद, अनस सिद्दीकी और आदिल सिद्दीकी।

Post a Comment

Previous Post Next Post