हापुड़: छुट्टी के दिन भी खुले स्कूल, डीआईओएस व बीएसए की कार्रवाई

हापुड़। जनपद में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण जिलाधिकारी के आदेश पर सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया था। इसके बावजूद कई निजी विद्यालय खुले पाए गए। गुरुवार को जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) श्वेता सिंह और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) रितु तोमर ने संयुक्त रूप से निरीक्षण कर स्थिति की हकीकत जानी।

निरीक्षण के दौरान कुछ विद्यालय खुले मिले। इस पर बीएसए रितु तोमर ने संबंधित विद्यालय प्रबंधन को नोटिस जारी किया और कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “जिला प्रशासन द्वारा घोषित अवकाश का पालन अनिवार्य है। नियमों का उल्लंघन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

डीआईओएस श्वेता सिंह ने भी विद्यालयों को निर्देश दिए कि विद्यार्थियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। यदि कोई विद्यालय प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना करता पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post