हापुड़ (प्रेस विज्ञप्ति)। जिलाधिकारी हापुड़ के निर्देश पर लगातार हो रही भारी वर्षा को देखते हुए जनपद के सभी विद्यालयों में 4 सितम्बर 2025 (गुरुवार) को अवकाश घोषित किया गया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. श्वेता पूठिया ने आदेश जारी करते हुए बताया कि जनपद के सभी बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी तथा मान्यता प्राप्त सभी बोर्डों के विद्यालयों में यह अवकाश लागू रहेगा।
उन्होंने समस्त प्रधानाचार्यों व विद्यालय प्रबंधकों को निर्देशित किया है कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें। साथ ही, यह जानकारी जनहित में अभिभावकों एवं विद्यार्थियों तक पहुँचाने हेतु समाचार पत्रों से सहयोग का अनुरोध किया गया है।
Tags
Hapur news