आबिद हुसैन खबर मार्निंग
हापुड़। थाना हाफिजपुर क्षेत्र में हुई फायरिंग की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। चौंकाने वाला खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि फायरिंग की साजिश खुद घायल ने रची थी। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल, तीन जिंदा व तीन खोखा कारतूस, दो मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद की गई है।
जांच में सामने आया कि घटना का मास्टरमाइंड मुन्साद है, जो फायरिंग में घायल हुआ था। मुन्साद और विपक्षी पक्ष के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद में 26 मई 2025 को थाना हापुड़ देहात में राहिल द्वारा घायल मुन्साद के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
वादी पक्ष पर दबाव बनाने के लिए मुन्साद ने अपने साथियों के साथ मिलकर खुद पर फायरिंग कराई, ताकि सहानुभूति हासिल कर सके और विपक्षियों को फंसाया जा सके। पुलिस ने मामले का खुलासा कर आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।