दिल्ली में वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र सिंह डॉक्टरेट की मानद उपाधि से हुए सम्मानित

 लखनऊ । पत्रकारिता के क्षेत्र में करीब चार दशक की  निर्विवाद सक्रियता और दैनिक भास्कर सहित कई प्रमुख समाचार पत्रों के सम्पादक रहे  प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र बहादुर सिंह को दिल्ली में डॉक्टरेट की   मानद उपाधि से नवाजा गया है । यह सम्मान उनकी बेबाक कार्यशैली और अनुभव को देखते हुए प्रदान किया गया है।

जनपद रायबरेली से 1987 में फर्श से अर्श तक पत्रकारिता का यादगार  सफर तय करने वाले श्री सिंह दैनिक भास्कर, जनकदम,आज ,स्वतंत्र भारत, कुबेर टाइम्स, हिंदुस्तान,जनसत्ता एक्सप्रेस, और राष्ट्रीय सहारा, के ब्यूरो चीफ रहे है। लखनऊ से प्रकाशित श्री टाइम्स , दैनिक भास्कर समाचार पत्र यूपी उत्तराखंड के संपादक के साथ-साथ हर खबर , न्यूज़ इंडिया न्यूज़ चैनल के उत्तर प्रदेश के संपादक भी रहे हैं । चार दशक की इस गौरवशाली यात्रा में सबसे खास बात दैनिक भास्कर के रायबरेली संस्करण से पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले श्री सिंह की कर्मठता,ईमानदारी और उत्कृष्ट लेखन शैली, बेबाक वाकपटुता एवं दीर्घ अनुभव के चलते उन्हें दैनिक भास्कर अखबार के संपादक के रूप में कार्य करने का अवसर भी मिला।

दिल्ली के एक पंच सितारा होटल में वर्ल्ड कल्चरल एंड एजुकेशनल ऑर्गनाइजेशन द्वारा बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता विंदू दारा सिंह के मुख्य आतिथ्य में उन्हें जर्नलिज्म में डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है। देश के विभिन्न राज्यों से आए करीब 100 से अधिक अपने-अपने क्षेत्र के नामचीन अतिथियों की उपस्थिति में श्री सिंह को यह सम्मान संस्था द्वारा दिया गया है। इस गौरवशाली कार्यक्रम में करीब दो दर्जन से अधिक हस्तियों को भी सम्मान देकर उनका उत्साह वर्धन और समाज के लिए और कुछ बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। समारोह में उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार विजय शंकर पंकज सहित तमाम राजनेता उद्योगपति पत्रकार,शिक्षाविद, अधिकारी एवं महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रही महिलाएं एवं संस्था के पदाधिकारी मौजूद रहे । आयोजन में संस्था की चेयरपर्सन नेहा ठाकुर, प्रबंधक आराधना अरोरा, मीनाक्षी और उनकी पूरी टीम की उल्लेखनीय भूमिका रही ।

आज तक काकीख्यातिलब्ध युवा चार्टर्ड अकाउंटेंट शिशिर कुमार त्रिपाठी को आज यहां डॉक्टरेट की  मानद उपाधि दी गई । समारोह में अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले करीब दो दर्जन से अधिक लोगों को भी डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। देश के कोने-कोने से आई प्रतिष्ठित हस्तियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया ।

दिल्ली के एक पंच सितारा होटल में आयोजित इस प्रतिष्ठा पूर्ण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बॉलीवुड के नामचीन एक्टर विंदू दारा सिंह रहे । जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर कई  बड़ी हस्तियां मौजूद रही। 

 ज्ञातव्य की श्री राजेंद्र सिंह जनपद रायबरेली के मूल निवासी हैं और करीब 25 वर्षों तक जनपद रायबरेली की पत्रकारिता में उनका विशेष योगदान रहा है बतौर रिपोर्टर श्री सिंह ने भ्रष्टाचार से जुड़े कई खुलासे किए जो आज भी याद किए जाते हैं। अपने लेखन से रायबरेली की राजनीति को भी एक नई दिशा देने का काम किया। यही वजह थी कि उन्हें प्रदेश की राजधानी में पत्रकारिता मैं संपादक के रूप में कार्य करने का अवसर मिला और पिछले 15 सालों से वह संपादक के रूप में अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं श्री सिंह के इस सम्मान पर प्रदेश एवं रायबरेली के वरिष्ठ पत्रकारों ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं और कहा है कि परिश्रम और ज्ञान की बदौलत हर वह सफलता हासिल की जा सकती है जिसका सपना इंसान अपने कार्यक्षेत्र में देखता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post