- 20 लाख के शॉल के साथ फर्जी लूट का पर्दाफाश, सिम्भावली पुलिस की बड़ी कार्रवाई
- खुद का माल खुद ही लुटवाया, पुलिस को दी झूठी सूचना सिम्भावली पुलिस ने खोला राज
-हाईवे पर फर्जी लूट की गुत्थी सुलझी, 111 पश्मीना शॉल और कार बरामद
आबिद हुसैन खबर मार्निंग
हापुड़। थाना सिम्भावली पुलिस ने हाईवे पर दर्ज कराई गई फर्जी लूटकांड की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने इस प्रकरण में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 111 पश्मीना शॉल (कीमत करीब 20 लाख रुपये), एक अवैध असलहा व घटना में प्रयुक्त अर्टिगा कार बरामद की है।
जानकारी के अनुसार, अभियुक्त साबिर अपने कारिबारियों व साथियों के साथ दिल्ली से बरेली के लिए शॉल लेकर जा रहा था। इसी दौरान उसने अपने सहअभियुक्तों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से दिनांक 25 अगस्त 2025 को थाना सिम्भावली क्षेत्र में खुद ही अपने माल की फर्जी लूट कराई और पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी सूचना दी।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि साबिर व उसके साथियों ने कुल 133 शॉल व अन्य सामान को लूट का रूप देकर अपने कब्जे में कर लिया था। पुलिस टीम की सक्रियता से 111 शॉल, अवैध हथियार और कार बरामद कर ली गई।
एसपी हापुड़ ने इस सराहनीय कार्यवाही पर पुलिस टीम की प्रशंसा की है और कहा कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।