प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग
नोएडा ! श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति ने सेक्टर 62 स्थित रामलीला मैदान में भूमिपूजन कर श्रीरामलीला मंचन की तैयारियों का श्रीगणेश किया। भूमिपूजन के उपरांत रामलीला की विधिवत तैयारियाँ शुरू हो गईं हैं। भूमिपूजन के शुभ अवसर पर नोएडा विधायक पंकज सिंह के प्रतिनिधि अनिल सिंह, श्रीराम मित्र मंडल नोएडा के चेयरमैन उमशंकर गर्ग, अध्यक्ष धर्मपाल गोयल, महासचिव डॉ मुन्ना कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र गर्ग, सह-कोषाध्यक्ष अनिल गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बजरंगलाल गुप्ता, राजकुमार गर्ग, चौधरी रविन्द्र सिंह, मनोज शर्मा, विपिन गुप्ता, पवन गोयल, एसएमगुप्ता, मुकेश गोयल, मुकेश गुप्ता, महेश गुप्ता, महेश सक्सेना, लीला मंडली के निर्देशक आलोक राठौर, सहनिर्देशक नरेंद्र कुमार, अर्जुन अरोड़ा, चक्रपाणि गोयल, मनीष गोयल, साहिल चौधरी, गिरिराज, डॉ.एसपीजैन, आर के उप्रेती, अनंत वर्मा, राजेश माथुर, उपदेश भारद्वाज, रामनिवास बंसल,राकेश कुमार सिंह, पवन शर्मा, सतेंद्र शर्मा, एनके अग्रवाल, सुधीर पोरवाल, सुशीला शर्मा, बिजेंद्र राय, किशनलाल, राजकुमार शर्मा, बाबूराम, कमलाकांत राय, एसकेगुप्ता, विनय हिन्दू, बीकेराय सहित शहर के सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। पूजा के दौरान भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मणजी और हनुमान जी की विशेष पूजा की गई और इसके बाद आरती की गई और प्रसाद वितरण के पश्चात भंडारा का आयोजन किया गया ।
श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति के महासचिव डॉ मुन्ना कुमार शर्मा ने सभी उपस्थितजनों का स्वागत किया एवं कहा कि इस वर्ष रामलीला मंचन 22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक भव्य रूप में आयोजित की जाएगी, जिसमें मुरादाबाद की प्रसिद्ध मंडली शिवाकला लोक कल्याण समिति के पचास से अधिक कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। समिति के चेयरमेन उमाशंकर गर्ग एवं अध्यक्ष धर्मपाल गोयल ने सभी उपस्थितजनों को धन्यवाद दिया।