आबिद हुसैन विशेष संवाददाता
हापुड़। जनपद में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। आदेश के तहत गढ़मुक्तेश्वर के क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा को नगर क्षेत्र का कार्यभार सौंपा गया है, वहीं नगर क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह को गढ़मुक्तेश्वर का दायित्व दिया गया है।
इसके अलावा क्षेत्राधिकारी राहुल सिंह को यातायात पुलिस के साथ-साथ आंकिक शाखा का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। बताया जा रहा है कि यह बदलाव कानून एवं शांति व्यवस्था को प्रभावी बनाने के दृष्टिगत किया गया है।
पुलिस अधीक्षक का मानना है कि समय-समय पर इस प्रकार का फेरबदल प्रशासनिक दृष्टि से आवश्यक होता है, जिससे पुलिसिंग की कार्यशैली और बेहतर हो सके तथा जनहित में निर्णयों का प्रभाव सीधे तौर पर दिखाई दे।
Tags
Hapur news