प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग
नोएडा! सेक्टर-62 नोएडा स्थित एवियर कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन में शिक्षक दिवस बड़े उत्साह और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने अपने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों, भाषणों और प्रस्तुतियों के माध्यम से गुरुजनों का सम्मान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। छात्रों ने शिक्षकों के मार्गदर्शन और प्रेरणा को अपनी सफलता की कुंजी बताते हुए उन्हें सम्मान-पत्र और उपहार भेंट किए। कार्यक्रम में संस्थान की प्रबंध निदेशक कनिका सिंह, कार्यकारी निदेशक अमरेश कुमार, डीन अकादमिक्स डॉ. अभिषेक स्वामी व सभी शिक्षक मौजूद रहे। कार्यकारी निदेशक अमरेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक ही विद्यार्थियों के भविष्य की नींव रखते हैं। उनका मार्गदर्शन जीवन में सही दिशा और प्रेरणा देता है। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिनमें शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरा परिसर शिक्षक छात्र संवाद, भावनात्मक पलों और कृतज्ञता के माहौल से गुंजायमान रहा।