मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं ने थाना हाफिजपुर का किया भ्रमण

 साइबर सुरक्षा और हेल्पलाइन नंबरों की दी गई जानकारी

हरसिंहपुर। उच्च प्राथमिक विद्यालय हरसिंहपुर की छात्राओं ने शनिवार को मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत शिक्षिका निशा रावत के नेतृत्व में थाना हाफिजपुर का भ्रमण किया। इस दौरान थाना अध्यक्ष मनीष प्रताप सिंह एवं मिशन शक्ति टीम ने छात्राओं को साइबर फ्रॉड से बचाव के उपायों और महिला सुरक्षा से संबंधित हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी।

कार्यक्रम में उपस्थित उपजिलाधिकारी (एसडीएम) इला मिश्रा और क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनीता चौहान ने बालिकाओं से विभिन्न प्रश्न पूछे, जिनका छात्राओं ने आत्मविश्वासपूर्वक व सटीक उत्तर देकर सबका मन जीता।

थाना अध्यक्ष मनीष प्रताप सिंह द्वारा सभी छात्राओं के लिए सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था भी कराई गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. अकील अख्तर ने थाना अध्यक्ष व मिशन शक्ति टीम का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post