धौलाना विधानसभा में पार्टी सदस्यता अभियान को पूरी गंभीरता से लेंगे सदस्य

Khabar Morning संवाददाता, धौलाना, हापुड़ । सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया (SDPI) द्वारा अक्टूबर माह में चलाए जाने वाले पार्टी सदस्यता अभियान को लेकर धौलाना विधानसभा के पिलखुआ में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष निजामुद्दीन खान की गरिमामयी उपस्थिति रही, उन्होंने पार्टी की मजबूती और जनसंपर्क को प्राथमिकता देने पर बल दिया।

प्रदेश अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी का लक्ष्य है कि उसकी नीतियाँ और विचारधारा समाज के हर वर्ग तक पहुँचे। उन्होंने जोर देकर कहा कि पार्टी विस्तार अभियान को गंभीरता और समर्पण के साथ चलाया जाए, ताकि पार्टी की जड़ें गांव-गांव और शहर-शहर तक मजबूत हों।

बैठक में सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया ही वह विकल्प है जो समाज के हर तबके की आवाज़ को बुलंद कर सकता है। इसलिए पार्टी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वे आम जनता तक पार्टी की नीतियों को पहुँचाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएँ।

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव मोहम्मद नदीम, जुल्फिकार चौधरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नूरहसन चौधरी, जिला अध्यक्ष हकीकत अली, उपाध्यक्ष अता मोहम्मद एवं जिला महासचिव आमिर खान सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने मिलकर पार्टी विस्तार अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post