नालों में धकेला जा रहा कूड़ा, सफाई व्यवस्था पर उठे सवाल

Khabar Morning संवाददाता हापुड़। शहर के मजीदपुरा मेन रोड, वार्ड नंबर 39 की सफाई व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां झाड़ू लगाने के बाद कूड़े को इकट्ठा करने की बजाय सीधे नाले में धकेल दिया जाता है। नतीजतन नाले गंदगी से पटे पड़े हैं और बदबू से लोगों का जीना मुहाल हो गया है।

मौके पर बने वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि जहां से झाड़ू लगाने का काम शुरू होता है और जहां तक झाड़ू लगाई जाती है, वहां तक कूड़े की कोई ढेरी नहीं बनाई जाती। पूरा कूड़ा नाले में डाल दिया जाता है। हैरानी की बात यह है कि पूरे वार्ड में केवल एक ही महिला सफाईकर्मी काम करती नजर आ रही हैं, जबकि अन्य कर्मचारी वहां मौजूद नहीं हैं।


फिरोज बिल्डिंग से लेकर गली नंबर 10 तक नालों की स्थिति बेहद खराब है। नाले ऊपर तक गंदगी से भरे हुए हैं और मशीन से सफाई कराने की मांग लंबे समय से की जा रही है। स्थानीय लोगों ने आरजीआरएस पोर्टल के माध्यम से शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन अब तक स्थिति जस की तस बनी हुई है।


निवासियों का कहना है कि अगर समय रहते नालों की सफाई नहीं कराई गई तो बरसात में हालात और बिगड़ सकते हैं। लोग प्रशासन से तत्काल मशीन लगाकर नालों की सफाई कराने की मांग कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post