ओढ़ां (जसपाल सिंह)। उद्यान विकास अधिकारी डॉ. संजय भादू ने खंड ओढ़ां के गांव नुहियांवाली, चोरमार खेड़ा, मिठड़ी व घुकांवाली में पहुंचकर किसानों को विभागीय योजनाओं बारे जानकारी देते हुए इनका लाभ उठाकर बागवानी करने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने बागवानी का निरीक्षण करते हुए किसानों को प्रशिक्षण, कटाई, छंटाई सहित समय समय पर की जाने वाली विभिन्न क्रियाओं बारे जानकारी दी।
उन्होंने किसानों को बताया कि विभाग द्वारा बागवानी को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिनका लाभ उठाते हुए किसान बागवानी अपनाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। इसके अलावा डॉ. भादू ने बांस पर बेल वाली सब्जियों के बारे में बताते हुए कहा कि इससे अच्छी व गुणवत्ता युक्त सब्जियां उत्पादित कर किसान दोहरा मुनाफा कमा सकते हैं। डॉ. संजय भादू ने बताया कि खंड स्तर पर कार्यरत बागवानी स्टाफ को दिवस के हिसाब से गांव आवंटित किए गए हैं। ताकि किसानों को राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं बारे जानकारी मिल सके और वह उनका लाभ उठाकर खुशहाल हो सकें। इस अवसर पर कर्मचारी अमी लाल व अनेक किसान भी उपस्थित थे।