-पिता-पुत्र पर हमला कर एक लाख रुपये लूट कर भागे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को लूटी गई राशि, मोटरसाइकिल व लकड़ी डंडा सहित किया काबू
कालांवाली (सुरेश जोरासिया)। क्षेत्र में अपराधियों पर डबवाली पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है । जहां यातायात पुलिस व थाना कालांवाली जहां आमजन को सुरक्षा प्रदान करते हुए आमजन से मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर रही है । सात ही नशा तस्करी व अन्य अपराधों में संलिप्त आरोपियों पर भी कड़ा एक्शन ले रही है ।
इसी तरह तत्परता और बहादुरी की मिसाल पेश करते हुए यातायात पुलिस व थाना कालांवाली पुलिस ने एक लाख रुपये की लूट की वारदात को नाकाम करते हुए दो मोटरसाइकिल सवार युवकों को काबू कर लूटी गई राशि सहित वारदात में प्रयोग शुदा मोटरसाइकिल व लकड़ी डंडा बरामद करने में सफलता हासिल की है । काबू किए गए आरोपियों की पहचान सुरजीत सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी असीर व हर्श उर्फ अर्शी पुत्र सुखदेव सिंह जंगीर सिंह कॉलोनी मंडी कालांवाली के रूप में हुई है ।
मामले के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी थाना कालांवाली पीएसआई सुनील कुमार ने बताया कि दिनांक 03.09.2025 को थाना में प्राप्त शिकायत में शिकायतकर्ता हरमेल सिंह पुत्र गुरनाम सिंह निवासी तख्तमल ने बताया कि वह अपने पिता के साथ गुरनाम सिंह के साथ एचडीएफसी बैंक कालांवाली से अपने बेटे के इलाज के लिए पैसे निकलवाने के लिए आए थे । जो वे पैसे निकाल कर रेलवे फाटक मंडी कालांवाली की तरफ जा रहे थे तो कुछ नौजवान लड़के पीछे से आए और डंडों से मारपीट करते हुए उसके पिता के हाथ से लिफाफे में बंद एक लाख रुपये लेकर भागने की कोशिश करने लगे । जो वहीं नाका पर तैनात यातायात पुलिस के जवानों ने एक युवक को वहीं धर दबोच लिया व उन्होने मोटरसाइकिल लेकर भागे दूसरे युवक को भी तत्परता दिखाते हुए काबू कर लिया और उनके कब्जे से लूटी गई राशि एक लाख रुपये व मोटरसाइकिल मार्का स्पलेंडर प्लस भी बरामद कर लिया गया । जो आरोपियों को आज अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेकर रिमांड के दौरान पूछताछ कर मामले की गहनता से जांच की जाएगी ।