ओढ़ां (जसपाल सिंह)। क्षेत्र के सबसे बड़े जेईई एवं नीट संस्थान ग्लोबल स्टडी प्वाइंट में आज शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में अध्यापकों को सम्मानित करने हेतु एक शानदार एवं यादगार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। संस्थान की निदेशिका किरणजीत ने सभी को अध्यापक दिवस की शुभकामनाएं दी। एमएम स्कूल की प्राचार्या सीमा बेनीवाल ने अपने संबोधन में बताया कि एक शिक्षक का बच्चे के जीवन में कितना महत्वपूर्ण योगदान होता है। इसके बाद बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। विशेष आकर्षण रहा बच्चों द्वारा हर शिक्षक को दिए गए रोचक टाइटल और मज़ेदार पुनीशमेनट जिन्होंने पूरे वातावरण को हर्ष और उल्लास से भर दिया।
एमएम स्कूल ओढ़ां के निदेशक गुलाब सिंह ने अपने संबोधन में सभी शिक्षकों एवं ग्लोबल फैकल्टी का आभार व्यक्त किया और उन्हें विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए और अधिक मेहनत करने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसमें साहिल केमिस्ट्री फैकल्टी और आकाश गणित फैकल्टी को चुना गया, जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से विद्यार्थियों को जेईई एवं नीट में श्रेष्ठ प्रदर्शन दिलवाया। संस्थान के संस्थापक रोहताश गोदारा ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि एक शिक्षक का प्रभाव जीवनभर बना रहता है, उसकी शिक्षा हर परिस्थिति में विद्यार्थियों के काम आती है। साथ ही बच्चों को संदेश दिया कि वे सदैव अपने शिक्षकों और माता-पिता का सम्मान करें। पूरे समारोह में ग्लोबल मेनेजमेंट फैकल्टी एवं एमएम स्कूल मैनेजमेंट की सक्रिय भागीदारी ने इसे और भी यादगार बना दिया।