- एहतियात के तौर पर तटबंधों को किया जा रहा मजबूत, अधिकारी खरीफ चैनल व ड्रेनों का भी कर रहे लगातार निरीक्षण
सिरसा/कालांवाली (सुरेश जोरासिया)। जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग की टीमें 24 घंटे घग्गर नदी के तटबंधों की निगरानी और मजबूती में जुटी हैं। एहतियात के तौर पर तटबंधों को लगातार और मजबूत किया जा रहा है। ट्रैक्टर, जेसीबी, पोकलेन आदि की सहायता से तटबंधों पर मिट्टी डलवाई जा रही है। इसके अलावा मनरेगा के माध्यम से मिट्टी के कट्टों की भरवाई की जा रही है। प्रशासनिक अधिकारी लगातार दिन और रात तटबंधों का निरीक्षण कर हर स्थिति का जायजा ले रहे हैं और जहां किसी संसाधन की आवश्यकता है, उसकी भी पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित कर रहे हैं। वहीं ग्रामीण भी जिला प्रशासन का पूरा सहयोग कर रहे हैं। फिलहाल जिला में घग्गर नदी के मुख्य तटबंध सुरक्षित हैं। नागरिक किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें।शुक्रवार को दोपहर दो बजे तक घग्गर नदी के सरदूलगढ़ प्वाइंट पर 43,940 क्यूसिक और ओटू वियर डाउन स्ट्रीम में 21,500 क्यूसिक पानी चल रहा है। नदी के आसपास के गांवों के ग्रामीण यदि कहीं तटबंध टूटने या पानी रिसाव की आशंका देखते हैं तो तुरंत संबंधित पटवारी, ग्राम सचिव, सिंचाई विभाग, फ्लड कंट्रोल रूम नंबर 01666-248882 या उपायुक्त कैंप कार्यालय दूरभाष नंबर 01666-248880 पर जल्द सूचित करें।
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा घग्गर नदी के अलावा, सभी खरीफ चैनलों और ड्रेन की भी पूरी निगरानी रखी जा रही है। जिला प्रशासन के अधिकारी चौबीस घंटे मुस्तैदी के साथ घग्गर के तटबंधों की सुरक्षा में जुटे हैं। ग्रामीणों का भी प्रशासन को पूर्ण सहयोग मिल रहा है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि घग्गर नदी के जलस्तर व तटबंधों को लेकर किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। केवल प्रशासन द्वारा जारी आधिकारिक सूचना पर ही ध्यान दें। उपायुक्त ने बरसात व जलभराव के मद्देनजर नागरिकों से यह भी अपील की कि बारिश के मौसम को देखते हुए नागरिक बिना किसी आवश्यक कार्य के घर से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें। जलभराव वाले क्षेत्रों से निकलने से बचें, इसके अलावा नदी-नालों से भी दूर रहें। एसडीएम, तहसीलदार सहित आला अधिकारी दिन-रात कर रहे निरीक्षण।
जिले में हो रही बारिश के बावजूद प्रशासनिक और विभागीय टीमें घग्गर नदी के तटबंधों के साथ-साथ खरीफ चैनलों और ड्रेन की निगरानी में जुटी हैं। रात के समय भी इन चैनलों और ड्रेन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। वीरवार रात व शुक्रवार को एसडीएम सिरसा राजेंद्र कुमार ने बुर्जकर्मगढ़ और झोरडऩाली क्षेत्रों का, एसडीए ऐलनाबाद पारस भागोरिय ने करीवाला, बुढीमेड़ी पु और राजस्थान साइफन क्षेत्र का, तहसीलदार रानिया शुभम शर्मा ने करीवाला क्षेत्र का, नायब तहसीलदार सुभाष चंद्र ने फरवाई खुर्द नेजाडेला, मल्लेवाला, मुसाहिबवाला, केलनियां, झोरडऩाली, मीरपुर और खैरेकां क्षेत्रों का, बीडीपी स्टालिन सिद्धार्थ सचदेवा ने हिसार घग्गर ड्रेन के साथ लगते गांवों शक्करमंदोरी रूपाणा बिश्नोइयां, तरकांवाली और गुडियाखेड़ा के तटबंधों का, तथा बीडीपीओ अमन ने नागोक क्षेत्र का दौरा किया।
इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने तटबंधों की सुरक्षा का जायजा लिय और ग्रामीणों से संवाद किया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों क तटबंधों की मजबूती और सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बिजली व्यवस्था और अन्य जरूर संसाधनों की उपलब्धता की जानकारी ली गई और समय पर व्यवस्था करने के निर्देश दिए ।