25 सितंबर को ‘दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ के ऐप की होगी लॉन्चिंग : अतिरिक्त उपायुक्त

 -योजना की पात्र महिलाएं एप लॉन्चिंग से पहले अपने दस्तावेज करवा लें तैयार

-लाडो लक्ष्मी योजना के तहत जिला में होंगे कार्यक्रम, तैयारियों को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त ने दिए दिशा-निर्देश

सिरसा/कालांवाली  (सुरेश जोरासिया)। हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के अंतर्गत 25 सितम्बर को जिला में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर योजना का मोबाइल एप भी लॉन्च किया जाएगा, जिसके माध्यम से पात्र महिलाएं घर बैठे अपना आवेदन कर सकेंगी। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत ने शुक्रवार को लघुसचिवालय स्थित वीसी रूम में अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए दी। बैठक से पहले अतिरिक्त मुख्य सचिव जी अनुपमा ने लाडो लक्ष्मी योजना के तहत जिला में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों बारे समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत, जोकि योजना के नोडल अधिकारी हैं, ने कहा कि यह योजना राज्य सरकार की प्राथमिकता में शामिल है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने बताया कि 25 सितम्बर को एप लॉन्चिंग के साथ-साथ जिले में भी कार्यक्रम आयोजित होगा। योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों के पास आधार कार्ड, फैमिली आईडी, डोमिसाइल तथा परिवार की एक लाख रुपये तक की वार्षिक आय होना जरूरी है। लाभार्थी की उम्र 23 से 60 साल के बीच होनी चाहिए। 

25 को एप होगा लॉन्च, लाभार्थी दस्तावेज रखें तैयार अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि 25 सितंबर को एप लांच होगा, जिसके माध्यम से घर बैठे ही पात्र लाभार्थी अपना पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिला के सभी पात्र लाभार्थी योजना के लिए जरूरी सभी दस्तावेज तैयार करवा लें, ताकि 25 सितंबर को योजना के लिए पंजीकरण करवाने में कोई दिक्कत ना आए। उन्होंने बताया कि योजना के लाभ के लिए लाभार्थी की वार्षिक आय एक लाख रूपए से अधिक ना हो, 23 से 60 वर्ष आयु हो, बिजली मीटर, रिहायशी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि योजना के लाभार्थी को सीधे उसके खाते में 2100 रूपए महीना दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला के लाभार्थी किसी भी प्रकार के फर्जी लिंक या वेबसाइट पर आवेदन करने से बचें, केवल विभाग द्वारा प्रदान किए गए सत्यापित एप्प आदि पर ही आवेदन करना होगा।

इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान ढिलोड और जिला कल्याण अधिकारी राकेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post